Breaking News : कुलगाम में पकड़े गए TRF/LeT के आतंकी सहयोगी, पूछताछ जारी !

OGWs Arrested in Kulgam : दोनों ही OGWs से पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने हथियार और गोला-बारूद रखने का खुलासा किया. उनके खुलासे के बाद, सुरक्षाबलों ने 2 AK 56 राइफलें, 4 AK सीरीज की मैगजीन और AK सीरीज के 79 जिंदा कारतूस बरामद किए.

Breaking News : कुलगाम में पकड़े गए TRF/LeT के आतंकी सहयोगी, पूछताछ जारी !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज FIR NO. 262/2024 के तहत मामले की जांच के दौरान, दो आतंकी सहयोगी (OGW) को गिरफ्तार किया है. 

आतंकी सहयोगियों की पहचान अल्ताफ अहमद लोन पुत्र अब्दुल अहद लोन जोकि कचूरा जादू का रहने वाला है और मंजूर अहमद भट पुत्र अब्दुल रशीद भट जोकि निपोरा, मीरबाजार का रहने वाला है. इन दोनों ही OGWs को काजीगुंड के गुलाब बाग से गिरफ्तार किया गया है. 

दोनों ही OGWs से पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने हथियार और गोला-बारूद रखने का खुलासा किया. उनके खुलासे के बाद, सुरक्षाबलों ने 2 AK 56 राइफलें,  4 AK सीरीज की मैगजीन और AK सीरीज के 79 जिंदा कारतूस बरामद किए. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ही आरोपी आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर हमजा भाई के ऑर्डर्स पर काम कर रहे थे और इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे. 

वहीं, स्थानीय पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद, मामले की जांच शुरू कर दी है... 

उधर, शोपियां पुलिस ने एक अन्य मामले में, दहशतगर्दों के दो मददगारों के रिहाइशी मकान को सील कर उसकी खरीदो फरोख्त पर पाबंदी लगा दी. बता दें कि यह कार्रवाई  UAPA के तहत की गई.

इनमें से एक चार मरहला जमीन पर बना  मकान. मकामी दहशतगर्द अदनान शफी डार के वालिद मोहम्मद शफी डार के नाम पर है जबकि मल्हौरा गांव में 7 मरहला अराज़ी पर बना दूसरा मकान दहशतगर्दों के मददगार सज्जाद अहमद कोका के ससुर अब्दुल मजीद कोका के नाम दर्ज है. दोनों जायदाद की मालियत 50 लाख के करीब बताई जा रही है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io