Mega Enrollment Drive: कुपवाड़ा में मेगा Enrollment Drive, सरकारी स्कूलों में बढ़ेगी बच्चों की तादाद!

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 10, 2025, 06:14 PM IST

Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा जिले में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सोमवार को जोन ड्रगमुल्ला के BHSS नागरी में मेगा एडमिशन ड्राइव का आयोजन किया. इस पहल का मकसद ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का एडमिशन कराना और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना था. 

बड़ी संख्या में अधिकारी और स्थानीय लोग रहे मौजूद 
  
इस अभियान में ज्वाइंट डायरेक्टर (North) हकीम तनवीर, प्रिंसिपल DIET कुपवाड़ा मंजूर अहमद भट, DEPO कुपवाड़ा मोहम्मद इकबाल शाह, ZEO ड्रगमुल्ला जाविद अहमद और ZEO कुपवाड़ा मोहम्मद मकबूल शामिल हुए. साथ ही, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.   

शिक्षा के महत्व पर जोर, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई 
  
अधिकारियों ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया. उन्होंने फ्री किताबें, मिड-डे मील, यूनिफॉर्म और छात्रवृत्ति जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे जरूरतमंद बच्चों को मदद मिल सके. 

हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने की अपील 

संयुक्त निदेशक हकीम तनवीर ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि साक्षरता दर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकित कराएं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.  

स्थानीय शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने निभाई अहम भूमिका
  
शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर अभियान चलाया, जिससे अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों में नामांकित हो सकें. इस पहल की सराहना करते हुए अभिभावकों ने इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया.  

सकारात्मक नतीजे, बड़ी संख्या में नए नामांकन दर्ज
 
यह मेगा नामांकन अभियान सकारात्मक परिणामों के साथ संपन्न हुआ. बड़ी संख्या में नए छात्र सरकारी स्कूलों में नामांकित हुए, जिससे इस अभियान की सफलता साफ झलकती है.