Kupwara Bridge : कुपवाड़ा के नौगाम रेशवारी इलाक़े में नहीं है ब्रिज, जनता मजबूर !
Bridge Issue : कुपवाड़ा के नौगाम रेशवारी इलाक़े में ब्रिज न होने से इलाके के लोग, इमरजेंसी पुल से नाला पार करने को मजबूर हैं. नाले पर ब्रिज बनवाने की लगातार मांग उठाते रहे हैं यहां के बाशिंदे. कई बार अफ़सरान से लगाई गुहार.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नौगाम रेशवारी के लोग गांव में ब्रिज न होने के चलते बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें कहीं जाने के लिए आरज़ी तौर पर बनाए गए पुल पर नाला पार करना पड़ता है .. जिसमें उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है और हादसों का ख़तरा भी बना रहता है .
इसके अलावा, लोगों की शिकायत है कि बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई ठोस क़दम नहीं उठाया जा रहा है . जिससे लोगों में ज़िला इंतेज़ामिया के ख़िलाफ़ नाराज़गी है .
हालांकि, इलाके के लोगों ने एक बार फिर ज़िला इंतेज़ामिया से इस इलाक़े में नाले पर ब्रिज बनवाने की मांग की है ताकि लोगों को मुश्किलात का सामना न करना पड़े .