Public Protest : जम्मू-कश्मीर में अवैध खनन को लेकर महिलाओं का विरोध, सड़क पर लगा जाम!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 30, 2025, 03:26 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाकी अकर इलाके में सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला, जब दर्जनों महिलाएं स्थानीय नाले में चल रही अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सड़क पर उतर आईं. नाराज लोगों ने राजवार-हंदवाड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा.

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि इलाके के नाले में लगातार अवैध खनन हो रहा है, जिससे पानी का स्तर तेजी से गिर रहा है और लोगों को पीने के पानी की किल्लत हो रही है. उनका आरोप है कि प्रशासन और भूविज्ञान एवं खनन विभाग इस खनन को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं. लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की.

एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया, "नाले में मशीनों से दिन-रात खनन हो रहा है. इससे पानी का स्तर कम हो गया है और हम सभी को पीने के लिए भी पानी मिलना मुश्किल हो रहा है. प्रशासन इस पर चुप बैठा है."

प्रदर्शनकारियों ने कुपवाड़ा के जिला प्रशासन, हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन और डीडीसी राजवार से अपील की है कि वे तुरंत इस मामले पर ध्यान दें और अवैध खनन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं. लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई सख्त फैसला नहीं लिया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

स्थानीय निवासी ने कहा, "यह केवल पर्यावरण की बात नहीं है, यह हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ा मुद्दा है. अगर पानी ही नहीं रहेगा, तो हम कैसे जिएंगे?"

इस प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि आम लोग अब अपने हक के लिए खुलकर आवाज़ उठा रहे हैं और प्रशासन को जवाबदेह बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.