Contaminated Water : कुपवाड़ा में गंदे पानी से फैली बीमारी, कई लोग बीमार!

Written By Last Updated: Jul 10, 2025, 03:18 PM IST

Jammu and Kashmir :जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गम्मादार नगरी इलाके में लोगों के बीच अचानक बीमारी फैल गई है. स्थानीय लोगों को तेज बुखार, उल्टी और दस्त जैसे लक्षणों के साथ अस्पतालों में भर्ती किया गया है. यह स्थिति तब सामने आई जब कई परिवारों में एक साथ बीमारियों के मामले बढ़ने लगे.

स्थानीय निवासियों ने जब प्रशासन को इसकी सूचना दी तो स्वास्थ्य विभाग और पीएचई (लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इलाके में पीने का पानी दूषित हो चुका है, जो बीमारी फैलने का मुख्य कारण हो सकता है. अधिकारियों ने तुरंत पानी के नमूने इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है. अब यह नमूने बताएंगे कि पानी में कौन सा हानिकारक तत्व मिला है और किस हद तक पानी दूषित है.

इलाके में बीमार लोगों के इलाज के लिए प्रशासन ने एक घर को अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र में बदल दिया है, जहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम दिन-रात मौजूद है. मरीजों को प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है और गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हें उबालकर या फिल्टर करके ही पानी पीने की सलाह दी गई है. साथ ही, स्वच्छता बनाए रखने, खुले में शौच न करने और खाने-पीने की वस्तुओं को ढककर रखने की हिदायत दी गई है.

प्रशासन का कहना है कि जैसे ही लैब की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार और सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, इलाके के सभी जल स्रोतों की सफाई और कीटाणुशोधन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि बीमारी को आगे फैलने से रोका जा सके.

इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिला रहा है.