Storm : कुपवाड़ा में तेज हवाओं का कहर, गाड़ियां-बिजली के खंभे टूटे!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 12, 2025, 01:49 PM IST

Jammu and Kashmir : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में मंगलवार को आई तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई. तेज रफ्तार हवाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया और संपत्ति को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. खासतौर पर काजियाबाद और क्रालगुंड बाजार में स्थिति ज्यादा खराब रही.

इन इलाकों में कई गाड़ियां तेज हवाओं के कारण उड़ी छतों और गिरते बिजली के खंभों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं. सड़क किनारे खड़े वाहन बुरी तरह टूट गए हैं. साथ ही, इलाके में कई जगह बिजली के तार, खंभे और घरों की छतें भी टूट गईं, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है.

स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लोग टूटे बिजली के तारों और खंभों से दूर रहें, ताकि कोई हादसा न हो.

प्रशासन ने सड़कों से मलबा हटाने और यातायात को सामान्य बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. नगर पालिका की टीमें साफ-सफाई और मरम्मत में जुटी हैं. अधिकारियों के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही प्रभावित लोगों को मदद दी जाएगी.

फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. तेज हवाओं ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्राकृतिक आपदाएं कितनी अचानक और खतरनाक हो सकती हैं. लोग प्रशासन से जल्द राहत और पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं.