BJP Pulwama Rally : पुलवामा में भाजपा की मेगा रैली, लोगों से की वोट की अपील...
Lok Sabha Elections : पुलवामा में बीजेपी की ओर से जनसभा का आयोजन. प्रोग्राम में बड़ी तादाद में पार्टी लीडरान और कार्यकर्ता रहे मौजूद.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव को देखते हए जहां एक ओर सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं तो वहीं बीजेपी भी इलेक्शन को लेकर प्रोग्राम कर रही है. आपको बता दें कि भाजपा ने अब तक वादी ए कश्मीर से अपना एक भी कैंडिडेट नहीं उतारी है लेकिन इलेक्शन को लेकर लोगों को बीच जा रही है.
इसी कड़ी में पुलवामा ज़िले के पतलबाग इलाक़े में बीजेपी की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी के सीनियर लीडर्स और पुलवाम ज़िले के बीजेपी इंचार्ज लतीफ अहमद भट् मौजूद रहे.
वहीं, लतीफ अहमद भट्ट ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अन्य सियासी पार्टियों पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी जिसके साथ खड़ी है उसकी भारी जीत होगी. तो वहीं लोगों से अपील भी की, ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें अपने हक का सही इस्तेमामल करें...