Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में मंगलवार देर रात एक अज्ञात जेट का मलबा मिलने से हड़कंप मच गया. आधी रात के बाद स्थानीय लोगों ने खेतों में कुछ जलता हुआ देखा. पास जाकर देखने पर वहां जेट विमान का टूटा-फूटा मलबा पड़ा मिला. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. थोड़ी ही देर में मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए.
पुलिस और सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मलबा किस जेट का है और यह कैसे गिरा. जांच एजेंसियां हर पहलू पर काम कर रही हैं.
इसी बीच बड़ी खबर यह भी है कि भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. सेना ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल मुजाहिदीन, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, 6 और 7 मई की रात भारत की तीनों सेनाओं — थल सेना, वायु सेना और नौसेना — ने मिलकर यह अभियान चलाया. इस दौरान नौ अलग-अलग स्थानों पर घातक ड्रोन और सटीक मिसाइलों से आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित और बेहद सटीक था. इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकियों की क्षमता को खत्म करना और भविष्य में हमलों की साजिशों को रोकना था.
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पुलवामा में मिले मलबे की भी गहन जांच की जा रही है.