Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी संगठन के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा गया. उनके पास से हथगोले, गोलियां और एके-47 से जुड़ा संदिग्ध सामान बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई त्राल के वागड़ क्रॉसिंग के पास एक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान की गई. इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 180 बटालियन की टीम शामिल थी. चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका गया, जिनकी पहचान उमर मोहिउद्दीन भट (निवासी नदर त्राल) और शकील अहमद शेख (निवासी कुचमुल्ला त्राल) के रूप में हुई.
तलाशी के दौरान इनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक AK-47 मैगजीन, 59 जिंदा गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे थे और त्राल तथा अवंतीपोरा क्षेत्रों में आतंकियों को हथियार व दूसरी सामग्री पहुंचाने में मदद करते थे.
इस मामले में त्राल थाने में एफआईआर संख्या 86/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है.
पुलिस और सुरक्षाबलों का कहना है कि घाटी में आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाया जा सके. स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.