Leopard Attack : शोपियां में तेंदुए का आतंक, कई भेड़ों को बनाया शिकार !

Shopian Leopard Attack : लोकल लोगों के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार तड़के हुआ जब तेंदुआ एक मवेशी शेड में घुस आया. उसने कई भेड़ों को बेरहमी से मार डाला और कुछ को घायल कर दिया. इस हमले में न केवल पशुपालक का बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि पूरे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया है.

Leopard Attack : शोपियां में तेंदुए का आतंक, कई भेड़ों को बनाया शिकार !
Stop

Jammu and Kashmir : शोपियां में देवपोरा के सरबल इलाके में तेंदुए ने मवेशियों पर हमला कर कई भेड़ों को मार डाला. इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोकल लोग वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट से तेंदुए को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  

आधी रात को हुआ हमला 
  
लोकल लोगों के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार तड़के हुआ जब तेंदुआ एक मवेशी शेड में घुस आया. उसने कई भेड़ों को बेरहमी से मार डाला और कुछ को घायल कर दिया. इस हमले में न केवल पशुपालक का बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि पूरे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया है.  

गांववालों ने उठाई पिंजरा लगाने की मांग
  
इलाके के लोगों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है. पहले भी तेंदुए के हमले हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. गांव के लोगों ने वन्यजीव विभाग से इलाके में पिंजरा लगाने और तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है.  

सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी 
  
गांववालों का कहना है कि यदि समय पर कदम नहीं उठाया गया, तो यह खतरा और बढ़ सकता है. स्थानीय पशुपालकों ने वन्यजीव विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर इलाके को सुरक्षित बनाया जाए.  

वहीं, सरबल के निवासियों को अब डिपार्टमेंटल कार्रवाई का इंतजार है, ताकि उनके मवेशी और परिवार सुरक्षित रह सकें...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io