अल्ताफ बुखारी बोले - "दिल्ली पर दबाव से ही मिलेगा जम्मू-कश्मीर को Statehood का दर्जा, सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत"

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 26, 2025, 07:19 PM IST

Jammu and Kashmir: अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को बयान दिया कि जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता है और वे इसके लिए हर मोर्चे पर तैयार हैं. उन्होंने बाकी सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि अगर हम सब एकजुट होकर दिल्ली पर राजनीतिक दबाव नहीं बनाएंगे, तो यह मुद्दा कभी हल नहीं होगा.

बुखारी ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान देने का विषय नहीं है बल्कि जम्मू-कश्मीर की आम जनता की भावनाओं और अधिकारों से जुड़ा गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को मिलकर इस मांग को मजबूती से उठाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या उनकी पार्टी के अलावा कोई और पार्टी इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर दबाव बना रही है.

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई नेता केवल अपने फायदे के लिए बयान दे रहे हैं, लेकिन वे मिलकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने 5 अगस्त 2019 के समय सही भूमिका निभाई होती तो अनुच्छेद 370 हटाना इतना आसान नहीं होता.

उपराज्यपाल से नेताओं की गुप्त मुलाकातों पर उन्होंने कहा कि ऐसी मीटिंग्स का जनता को क्या फायदा हुआ? उनकी पार्टी ने जमीन और नौकरी जैसे अहम मुद्दों की रक्षा की है, जबकि बाकी दलों ने सिर्फ अपने निजी फायदे के बारे में सोचा.

बुखारी ने पीडीपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी अब वह नहीं रही जिसे मुफ्ती मोहम्मद सईद चलाते थे. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ऐसे नेताओं को साथ ला रही है जो जनता के साथ खड़े हैं, किसी परिवार विशेष के साथ नहीं.

बुखारी ने हाल में हुई हत्या की जांच कर रही एसआईटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई और सरकार से कहा कि जनहित के फैसले लेने में देरी न की जाए. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वह बहानों के पीछे न छिपे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दे.