Amarnath Yatra : फिर रुकी अमरनाथ यात्रा, बारिश के चलते पहलगाम और बालटाल Route बंद!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 30, 2025, 01:54 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया है. बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से यात्रा मार्ग खतरनाक हो गया है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दोनों रास्तों – पहलगाम और बालटाल – से यात्रा रोक दी है.

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने जानकारी दी कि मौसम खराब होने की वजह से पहलगाम के नुनवान और बालटाल आधार शिविर से आगे किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है और कई जगहों पर मरम्मत की जरूरत है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

इससे पहले 17 जुलाई को भी भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया था. उस समय भी यात्रा पटरियों को दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कार्य जरूरी हो गया था. फिलहाल श्राइन बोर्ड और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और मौसम में सुधार होने पर यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.

 

 

 

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने भी कहा कि बारिश की वजह से भगवती नगर आधार शिविर से भी तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था नहीं भेजा जाएगा. 31 जुलाई को जम्मू से बालटाल और नुनवान के लिए किसी भी काफिले को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. तीर्थयात्रियों को सभी जानकारी समय पर दी जाएगी ताकि वे असुविधा से बच सकें.

बता दें कि इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और अब तक लगभग 3.93 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं. श्रद्धालुओं में अब भी भारी उत्साह है, लेकिन मौसम की मार के कारण प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से बार-बार यात्रा रोकनी पड़ रही है.