Tulip Garden : 15 मार्च के बाद एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन का दीदार कर सकेंगे टूरिस्ट!

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 08, 2025, 02:52 PM IST

Jammu and Kashmir : एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन इस साल 15 मार्च के बाद सैयाहों के लिए खुलने जा रहा है. डल झील और ज़बरवान पहाड़ियों के बीच मौजूद इस खूबसूरत गार्डन में इस बार 1.7 मिलियन ट्यूलिप के फूल खिलेंगे. खास बात यह है कि इसमें नीदरलैंड से दो नई किस्में जोड़ी गई हैं, जिससे फूलों की कुल 75 किस्में हो जाएंगी.  

रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के लिए खास इंतजाम
  
आपको बता दें कि पिछले साल सिर्फ 30 दिनों में 4.5 लाख से ज्यादा टूरिस्ट इस ट्यूलिप गार्डन का दीदार करने पहुंचे थे. इसी को देखते हुए इस साल प्रशासन ने पार्किंग क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ ई-टिकटिंग सिस्टम को भी आसान बनाया है.  

ट्यूलिप गार्डन के इंचार्ज मसूद ने बताया कि ट्यूलिप गार्डन को तय वक्त पर पूरी तरह तैयार करने के लिए तकरीबन 100 माली और अस्थायी श्रमिक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल भी पर्यटकों की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी.  

दुनिया में मशहूर हो चुका है श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन
  
गौरतलब है कि साल 2023 में, इस ट्यूलिप गार्डन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के तौर पर दर्ज किया गया था. बीते साल यहां 4.45 लाख पर्यटक पहुंचे थे, जिनमें 2,000 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे.  

इस बार नई किस्मों, बेहतर सुविधाओं और विश्व स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता के कारण ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अगर आप भी रंग-बिरंगे ट्यूलिप का मनमोहक नजारा देखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए ‘मस्ट विजिट डेस्टिनेशन’ है!