Jammu and Kashmir: जहां हाल ही में बैसरन (पहलगाम) हमले के बाद कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग पर विराम लग गया था, वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने बड़ा फैसला लेते हुए घाटी में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है. उनके इस फैसले से स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगी है.
बैसरन में हुई घटना के बाद कई फिल्म निर्माता और निर्देशक घाटी में शूटिंग टाल चुके थे. सुरक्षा कारणों से कश्मीर में फिल्म यूनिट्स का मूवमेंट सीमित कर दिया गया था. ऐसे में बॉबी देओल का घाटी में शूटिंग करने का निर्णय साहसिक और प्रेरणादायक माना जा रहा है.
हालांकि शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन बॉबी देओल ने अपनी टीम से स्पष्ट कहा है कि वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर को ही प्राथमिक स्थान के तौर पर चुनें. फिल्म की कहानी में खूबसूरत पहाड़ी इलाकों की जरूरत है, और इसके लिए कश्मीर से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.
फिल्म की टीम ने लॉजिस्टिक तैयारियों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही शूटिंग शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जाएगा. बॉबी देओल का यह कदम ना सिर्फ फिल्म उद्योग के लिए अहम है बल्कि घाटी के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा.
अनंतनाग के एक स्थानीय निवासी बिलाल मीर ने कहा, "हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बॉबी देओल ने इस मुश्किल वक्त में भी कश्मीर को चुना. उन्होंने हम पर और हमारी धरती पर भरोसा जताया है."
पहलगाम के सिरनू गांव के कफील ने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म की शूटिंग नहीं है, यह हमारी उम्मीदों का कैमरा दोबारा चलना है. बॉबी देओल ने साबित किया है कि कश्मीर आज भी कला और शांति की धरती है."
श्रीनगर की छात्रा नुसरत यासमीन ने कहा, "हमें बॉबी देओल जैसे लोगों की जरूरत है जो दुनिया को बताएं कि कश्मीर अब बदल चुका है और शांत है. उन्होंने जो साहस दिखाया है, वह तारीफ के काबिल है."
बॉबी देओल का यह निर्णय घाटी में सकारात्मक माहौल बनाने और यहां के लोगों का मनोबल बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. अब सभी की नजरें शूटिंग शुरू होने की तारीख पर टिकी हैं, जब एक बार फिर कैमरे घाटी की खूबसूरत वादियों को कैद करेंगे.