Hasim Ali : डल झील पर मोहब्बत का पैगाम, हाशिम अली का अनोखा अंदाज़!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 28, 2025, 12:59 PM IST

Jammu and Kashmir : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जब कश्मीर में दहशत का माहौल बना हुआ है और टूरिस्ट सहमे हुए हैं, ऐसे मुश्किल वक्त में डल झील पर एक कश्मीरी नौजवान मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम दे रहा है.

हाशिम अली, जो डल झील पर शिकारा चलाते हैं और फलों का कारोबार करते हैं, इन दिनों कुछ अलग कर रहे हैं. हर दिन वे अपने शिकारे से टूरिस्टों को मुफ्त में फ्रूट चाट बाँट रहे हैं. हाशिम का कहना है, "आप हमारे मेहमान हैं. हम चाहते हैं कि आप यहां खुद को सुरक्षित और स्वागतयोग्य महसूस करें."

जहां डर के माहौल में कई लोग कश्मीर आने से कतराने लगे हैं, वहीं हाशिम अपनी मुस्कान और मोहब्बत भरे अंदाज से भरोसा कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं. उनका यह छोटा सा लेकिन बेहद प्यारा कदम आतंकवादियों के मंसूबों पर करारा जवाब है.

 

 

मीडिया से बातचीत में हाशिम ने हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और लोगों से अपील की कि वे डर के कारण कश्मीर आना बंद न करें. उन्होंने कहा, "अगर आप डर के चलते कश्मीर नहीं आएंगे तो दहशतगर्द अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे. हमें मिलकर आतंक के खिलाफ प्यार और एकता का जवाब देना है."

हाशिम की यह पहल सिर्फ एक इंसान की नहीं, बल्कि पूरे भारत की उस भावना को दर्शाती है जहां दिल मजहब नहीं, बल्कि इंसानियत के नाम पर धड़कते हैं.

हाशिम अली ने यह भी साबित कर दिया है कि आतंक का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि प्यार और भाईचारे से दिया जाना चाहिए. उनकी यह कोशिश कश्मीर की असली तस्वीर दुनिया के सामने पेश कर रही है — एक ऐसी तस्वीर जहां मोहब्बत, मेहमाननवाज़ी और भाईचारा हर मुश्किल से बड़ी ताकत रखते हैं.