Jammu and Kashmir : इस साल जम्मू-कश्मीर से हज यात्रा की शुरुआत 4 मई 2025 से हो रही है. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली फ्लाइट रवाना होगी, जिसमें 178 श्रद्धालु सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे. इस पहली फ्लाइट का संचालन स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा.
यह फ्लाइट सुबह 10:25 बजे श्रीनगर से उड़ान भरेगी और दोपहर 2:55 बजे फुजैरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सऊदी अरब) पहुंचेगी. कुछ वक्त ठहरने के बाद, फ्लाइट वहां से शाम 3:55 बजे दोबारा रवाना होगी और शाम 6:55 बजे मदीना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
पहली फ्लाइट के बाद 5, 6 और 13 मई को कोई उड़ान नहीं होगी. इसके बाद 7 मई से रोजाना 321 अकीदतमंद श्रीनगर से मदीना के लिए रवाना होंगे. 9 मई और 14 मई को दो-दो फ्लाइट्स चलेंगी, जिनमें हर एक फ्लाइट में 642 श्रद्धालु जाएंगे. आखिरी फ्लाइट 15 मई को होगी, जिसमें 321 श्रद्धालु हज यात्रा के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि इस साल जम्मू-कश्मीर से कुल 3,388 श्रद्धालु हज यात्रा पर जाएंगे. स्पाइसजेट को इन सभी उड़ानों की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. हज कमेटी ने जानकारी दी है कि यात्रियों की सेहत जांच, कागजी कार्रवाई और दूसरी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि सभी अकीदतमंदों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहे.
हज यात्रा को लेकर अकीदतमंदों में उत्साह का माहौल है और प्रशासन ने भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पूरी कर ली हैं...