Hajj Yatra : हज यात्रा के लिए उड़ानें 25 मई से फिर शुरू होंगी, देखें नया शेड्यूल...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 22, 2025, 01:53 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए एक नया और संशोधित फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है. अब हज के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स 25 मई 2025 से दोबारा शुरू की जाएंगी. पहले जिन यात्रियों की उड़ानें 7 से 12 मई के बीच निर्धारित थीं, उन्हें अब नए शेड्यूल के मुताबिक रवाना किया जाएगा.

हज कमेटी के मुताबिक, 7 मई की फ्लाइट SG-5107 से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 25 मई को भेजा जाएगा. इसी तरह, 8 मई की फ्लाइट SG-5108 के लिए बुक किए गए तीर्थयात्रियों को दो समूहों में बांटा गया है, जो अब 27 और 28 मई को रवाना होंगे.

इसके अलावा, 9 मई की फ्लाइट SG-5109 और 10 मई की फ्लाइट SG-5110 दोनों को अब 30 मई के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 11 और 12 मई की फ्लाइट्स (SG-5111 और SG-5112) के तीर्थयात्री अब 31 मई को हज यात्रा पर जाएंगे.

हज कमेटी ने बताया कि प्रत्येक फ्लाइट के लिए श्रीनगर स्थित हज हाउस में रिपोर्टिंग का समय अलग-अलग होगा, जिसकी जानकारी जल्द ही एक अलग अधिसूचना के जरिए दी जाएगी. सभी तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक घोषणाओं पर ध्यान दें और नए कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी पूरी रखें.

कमेटी ने यह भी कहा है कि फ्लाइट शेड्यूल में यह बदलाव तकनीकी और व्यवस्थात्मक कारणों से किया गया है, जिससे हज यात्रा को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.

यह खबर हज यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बेहद जरूरी है, ताकि वे समय से अपनी तैयारी पूरी कर सकें और किसी प्रकार की असुविधा से बचें.