जम्मू-कश्मीर में मौसम का कहर: कहीं बाढ़-भूस्खलन, तो कहीं भीषण गर्मी!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 26, 2025, 07:38 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर में मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक ओर जम्मू में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, तो वहीं कश्मीर के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. बुधवार को रामबन जिले में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जम्मू में तवी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नौ लोग, जिनमें आठ नेपाली नागरिक थे, बीच टापू पर फंस गए. SDRF की टीम ने एक घंटे तक चले राहत और बचाव अभियान के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. राजौरी में रातभर हुई बारिश से नालों का पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई वाहन भी पानी के तेज बहाव में बह गए.

कटरा में बारिश से माता वैष्णो देवी मंदिर का बैटरी कार मार्ग एक बार फिर भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. रास्ते पर भारी मलबा और चट्टानें गिरने से मार्ग को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया, हालांकि दस घंटे की मशक्कत के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया. इसी तरह रियासी जिले में कंडा-रनसू सड़क पर मलबा आने से शिवखोड़ी यात्रा मार्ग भी बंद हो गया है. अब श्रद्धालु वैकल्पिक मार्ग से यात्रा कर रहे हैं.

दूसरी ओर, कश्मीर घाटी में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. श्रीनगर में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. दिन में भी श्रीनगर और जम्मू का तापमान लगभग एक जैसा यानी 32.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि 1 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.