Jammu and Kashmir : भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने जम्मू-कश्मीर में जारी पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया है. बता दें, पाकिस्तान गुरूवार शाम से ही जम्मू-कश्मीर के अलग अलग इलाकों में भारी गोलाबारी और ड्रोन अटैक कर रहा है.
इसके जवाब में भारतीय सेना लगातार कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर रही है.भारत के डिफेंस सिस्टम ने राजौरी, कुपावाड़ा और कठुआ में भी पाकिस्तानी ड्रोन हमले को नाकाम किया है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में LoC बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी की जा रही है.
श्रीनगर में ब्लैकआउट !
इसके अलावा, जम्मू शहर तथा राजधानी श्रीनगर में भी ब्लैकआउट हो गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से सुरक्षित जगह पर छिपने और घर से बाहर न निकलने की अपील की है...
अपडेट जारी है...