Jammu and Kashmir : ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित होकर जम्मू-कश्मीर के कई अभिभावकों ने रविवार को श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. ये सभी माता-पिता उन छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जो इस समय पढ़ाई के लिए ईरान में रह रहे हैं.
प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और केंद्र सरकार व विदेश मंत्रालय से मांग की कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाए. उनका कहना था कि स्थिति लगातार बिगड़ रही है और छात्रों की जान को खतरा हो सकता है.
एक अभिभावक ने बताया, “हमारे बच्चे वहां डरे हुए हैं, संचार भी ठीक से नहीं हो पा रहा है. सरकार को समय रहते कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि कोई अनहोनी न हो.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई बार अपील करने के बावजूद अब तक कोई स्पष्ट योजना या अपडेट नहीं मिला है.
अभिभावकों ने सरकार से स्पष्ट संचार चैनल बनाने और छात्रों की वापसी को लेकर एक निश्चित योजना साझा करने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने तेहरान में भारतीय दूतावास से भी रसद सहायता और छात्रों को सुरक्षित भारत लाने की व्यवस्था करने की अपील की.
प्रदर्शनकारियों ने इसे एक मानवीय मुद्दा बताते हुए केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. उनका कहना है कि जब तक बच्चे सुरक्षित घर नहीं लौटते, तब तक उन्हें मानसिक शांति नहीं मिलेगी.