HEAT : जम्मू-कश्मीर में गर्मी और उमस से परेशान लोग, 6 जुलाई से भारी बारिश की उम्मीद!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 04, 2025, 03:11 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों मौसम लोगों को खूब परेशान कर रहा है. कश्मीर घाटी में लगातार तेज गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग पसीने-पसीने हो गए हैं. श्रीनगर समेत कई जिलों में दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच रहा है, जो सामान्य से 3 से 6 डिग्री ज्यादा है. इससे लोगों को दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

वहीं जम्मू क्षेत्र में हालात थोड़े अलग हैं. यहां तेज गर्मी से तो कुछ हद तक राहत है, लेकिन उमस ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है. आसमान में बादल जरूर हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही जिससे उमस बनी हुई है.

बारिश की चेतावनी:

मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 जुलाई के बीच जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. इस कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खासकर उन इलाकों में जहां भूस्खलन और बाढ़ की आशंका रहती है.

कटड़ा में चॉपर सेवा प्रभावित:

धुंध और मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण कटड़ा से सांझीछत के बीच चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा लगातार प्रभावित हो रही है. इससे वैष्णो देवी यात्रा पर भी असर पड़ रहा है.

दूसरे इलाकों का हाल:

श्रीनगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा 29 डिग्री और गुलमर्ग में 23.5 डिग्री तक पहुंच गया. जम्मू में अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बनिहाल में 30.1, बटोत में 27.2, कटड़ा में 30.5 और भद्रवाह में 32.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात थोड़े बेहतर हो सकते हैं, लेकिन भारी बारिश से सतर्क रहना जरूरी होगा.