JK BOSE Result : JK BOSE ने 12वीं के नतीजे किए घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 30, 2025, 11:35 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस नतीजे का प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. कई छात्रों ने डिस्टिंक्शन, फर्स्ट डिवीजन और सेकंड डिवीजन में अच्छे अंक हासिल किए हैं. इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रिकॉर्ड कायम किया है.

जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट JK BOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद उनका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.

अगर किसी छात्र का परिणाम ‘Reappear’ (पुनः परीक्षा) या ‘Failed’ आया है, तो उन्हें अगले 15 दिनों के भीतर दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. इस बारे में भी बोर्ड की वेबसाइट पर पूरी जानकारी मौजूद है.

बोर्ड के चेयरमैन शंतमनु ने सभी कामयाब छात्रों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्रों का परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आया है, वे निराश न हों और अगली बार बेहतर तैयारी के साथ आगे बढ़ें.

बोर्ड ने साफ किया है कि इस बार भी नतीजों की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती गई है. छात्र अपने स्कूलों से भी मार्कशीट की हार्डकॉपी प्राप्त कर सकते हैं.