Summer Holidays : कश्मीर में गर्मी से मिली छात्रों को राहत, कॉलेजों की छुट्टियां बढ़ीं!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 02, 2025, 07:26 PM IST

Jammu and Kashmir : कश्मीर में लगातार पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है. शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री सकीना इत्तू ने जानकारी दी कि कश्मीर में कॉलेजों की गर्मी की छुट्टियां रविवार तक बढ़ा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा.

मंत्री सकीना इत्तू ने यह घोषणा पुलवामा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की, जो ब्वॉयज डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ. इस मौके पर उन्होंने पुलवामा जिले में 40 CPW और LPW कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पत्र भी वितरित किए. इसके साथ ही जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्र और NEET में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में विधायक पंपोर, त्राल और जैनापोरा, साथ ही निदेशक स्वास्थ्य और निदेशक शिक्षा भी शामिल हुए. मंत्री सकीना इत्तू ने इस अवसर पर कहा कि सरकार छात्रों की भलाई के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और गर्मी से राहत देने के लिए छुट्टियों को बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सेहत सबसे जरूरी है और मौसम विभाग से मिलने वाली रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है, इसलिए स्कूलों की छुट्टियों पर फैसला जल्द लिया जाएगा.

गौरतलब है कि कश्मीर में इस समय तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और दोपहर के समय लू जैसे हालात बन रहे हैं, जिससे खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.