यमन में फांसी की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 11, 2025, 02:31 PM IST

Jammu and Kashmir : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यमन में फांसी की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है. महबूबा ने इस मामले में सरकार से ठोस कदम उठाने और आम लोगों से भी मदद की अपील की है.

केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को 2017 में यमन में अपने कारोबारी साझेदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वर्ष 2020 में उन्हें यमन की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. उनकी अंतिम अपील वर्ष 2023 में खारिज कर दी गई. वर्तमान में वे यमन की राजधानी सना की एक जेल में कैद हैं और उन्हें 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है.

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि निमिषा के साथ गंभीर दुर्व्यवहार हुआ और उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हुए यमनी नागरिक की हत्या कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि यमन के कानून के अनुसार दोषी को तभी क्षमा मिल सकती है जब ‘ब्लड मनी’ यानी मुआवजा राशि पीड़ित के परिवार को दी जाए.

महबूबा ने कहा, “मैं डॉ. एस. जयशंकर से निवेदन करती हूं कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें. दुर्भाग्यवश, अब तक न तो पर्याप्त पैसा इकट्ठा हो पाया है और न ही भारत सरकार की ओर से कोई ठोस कूटनीतिक दबाव देखा गया है.”

उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे मानवता के आधार पर ब्लड मनी जुटाने में सहयोग करें, ताकि एक भारतीय महिला की जान बचाई जा सके.

फिलहाल, निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए सामाजिक संगठनों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सरकार के प्रयासों की बेहद जरूरत है. मामला अब समय के खिलाफ एक दौड़ बन चुका है.