पहलगाम आतंकी हमले में आरोपियों पर NIA की सख्त कार्रवाई, रिमांड बढ़ा!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 07, 2025, 08:15 PM IST

Jammu and Kashmir : 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह देने वाले दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को इन दोनों आरोपियों – परवेज अहमद और बशीर अहमद – को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने NIA को उनकी 10 दिन की और रिमांड दे दी.

गौरतलब है कि दोनों आरोपियों को 22 जून को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन अदालत में पेश किया गया था. शुरुआत में NIA को 5 दिन की रिमांड मिली थी, जिसके बाद अब जांच के लिए रिमांड अवधि को बढ़ाया गया है.

एनआईए के अनुसार, परवेज और बशीर ने हमले से पहले तीन पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह दी थी. ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. एजेंसी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने आतंकियों को पहलगाम के हिल पार्क क्षेत्र में स्थित एक मौसमी झोंपड़ी (ढोक) में शरण दी थी और उन्हें भोजन, आश्रय और अन्य रसद सहायता उपलब्ध कराई थी.

NIA का यह भी कहना है कि आतंकियों ने उसी दिन पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाते हुए हमला किया था. इस नृशंस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी.

जांच एजेंसी अब इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में है कि किन-किन लोगों ने आतंकियों को पनाह देने और मदद करने में भूमिका निभाई. एजेंसी को उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में पूछताछ से कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं.

यह मामला अब विशेष अदालत के अधीन है और NIA की जांच लगातार जारी है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं बरत रही हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है.