Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है. इस हमले में 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्प अर्पित किए और हमले में घायल और बचे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस क्रूर हमले के दोषियों को जल्द ही पकड़ कर सख्त सजा दी जाएगी.
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दुख व्यक्त किया.
अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात से मुलाकात की और हमले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने एक हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें उपराज्यपाल और अन्य आला अधिकारी शामिल थे. इस बैठक में इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.
सूत्रों के जरिए बताया गया कि हमले के कुछ ही घंटों बाद अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे. यह सरकार की गंभीरता को दिखाता है कि वो इस हमले को लेकर कितनी चिंतित है.
हमले के बाद मंगलवार रात को 26 मृतकों के शव श्रीनगर लाए गए. उन्हें सबसे पहले श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लाया गया, फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष में अंतिम श्रद्धांजलि के लिए रखा गया.
यह हमला हाल के वर्षों में कश्मीर में नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया सबसे खौफनाक आतंकी हमला माना जा रहा है. पूरे देश से इस घटना की निंदा हो रही है और सभी की निगाहें अब सुरक्षाबलों पर टिकी हैं कि कब तक इन आतंकियों को पकड़कर सजा दिलाई जाएगी...