Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने शुक्रवार को एक बड़ा अभियान चलाया. एजेंसी ने जम्मू, डोडा और हंदवाड़ा जिलों में तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई आतंकियों को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिंग देने के मामले की जांच के तहत की गई है.
SIA के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग सीमा पार से क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पैसा भेज रहे हैं, जिसका इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और माहौल बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है. यह पूरी साजिश एक सुनियोजित योजना का हिस्सा थी, जिसमें युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेला जा रहा था और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा था.
इस जांच की शुरुआत पुलिस स्टेशन CI-SIA कश्मीर में दर्ज एक एफआईआर (नंबर 12/2022) के तहत हुई थी. यह मामला UAPA की धारा 18, 38 और 39 तथा IPC की धारा 120B, 121 और 121A के तहत दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान SIA की टीम को कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिजिटल डेटा हाथ लगे हैं. ये सबूत आतंकी फंडिंग नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान में मदद करेंगे और आगे की जांच को तेज करेंगे.
SIA ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई का मकसद सिर्फ आतंकियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन लोगों को भी बेनकाब करना है जो पर्दे के पीछे से आतंकियों को आर्थिक, तकनीकी और वैचारिक समर्थन दे रहे हैं. एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए है, चाहे वह परंपरागत फंडिंग हो या नई तकनीकों के जरिए की जा रही फंडिंग.
इस ताजा कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी और राज्य में शांति बनाए रखने की कोशिशों को मजबूती मिलेगी.