Hajj Yatra 2025 : श्रीनगर से हज की Flights तय समय पर ही जाएंगी, पाकिस्तान के प्रतिबंध का असर नहीं!

Written By Vipul Pal Last Updated: May 03, 2025, 12:56 PM IST

Jammu and Kashmir : पाकिस्तान द्वारा हाल ही में अपने हवाई क्षेत्र पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद, श्रीनगर से हज यात्रियों को लेकर जाने वाली उड़ानें पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही जारी रहेंगी. अफसरान ने साफ किया है कि पाकिस्तान के प्रतिबंध का जम्मू-कश्मीर से होने वाली सालाना हज यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जम्मू-कश्मीर हज समिति के अधिकारियों के मुताबिक, हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई को श्रीनगर से रवाना होगा. इसके लिए स्पेशल फ्लाइट SG-5304 निर्धारित की गई है. सभी हज यात्रियों को प्रस्थान के दिन सुबह 5:30 बजे श्रीनगर के बेमिना इलाके में मौजूद हज हाउस पहुंचने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों को यह भी कहा गया है कि वे समय पर पहुंचें और सामान के निर्देशों का सख्ती से पालन करें.

अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि पहले जत्थे के बाद बाकी उड़ानों का कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इस साल जम्मू-कश्मीर से करीब 3600 से ज्यादा लोग सरकारी कोटे के तहत हज यात्रा पर जाएंगे.

हज समिति ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें और किसी भी तरह की अफवाह या अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें. अधिकारियों ने बताया कि हज से जुड़ी सभी जानकारियां समय-समय पर आधिकारिक चैनलों के माध्यम से दी जाती रहेंगी.

इसके साथ ही, समिति ने यह भी आश्वासन दिया कि यात्रियों के रहने, खाने और सफर से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिवारों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, हज यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न कराई जाएगी.