Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में मौसम फिर से करवट ले रहा है. बीते दो दिनों से हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.
हाल के दिनों में कश्मीर के कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री कम और जम्मू के कई हिस्सों में 2 से 6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है. कश्मीर के मुजफ्फराबाद में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और जम्मू में 32.9 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और बनिहाल में 10 डिग्री रहा.
बारिश की बात करें तो पहलगाम में सबसे ज्यादा 10.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने जनता को चेतावनी दी है कि खराब मौसम के दौरान झीलों और नदियों में शिकारा और नौका विहार करने से बचें। डल झील, वुलर झील और अन्य जल निकायों में ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है.
इसके साथ ही कुछ पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और मिट्टी धंसने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे 6 मई तक खेती-बाड़ी से जुड़े काम सावधानी से करें. अचानक बदलते मौसम की वजह से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें. बारिश और तेज हवाओं के चलते पहाड़ी सड़कों पर सफर करने वालों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.