Jammu and Kashmir : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि आतंकी अब राज्य की बड़ी जेलों पर हमला कर सकते हैं. खासतौर पर श्रीनगर की सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट भलवाल जेल आतंकियों के निशाने पर हैं.
सूचना मिलते ही प्रशासन ने इन जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. दोनों जेलों में कई खतरनाक आतंकवादी और उनके ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) बंद हैं. माना जा रहा है कि आतंकी हमले का मकसद जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाना हो सकता है. श्रीनगर की सेंट्रल जेल की सुरक्षा CISF के हवाले है और अब यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर टूरिस्टों को बेरहमी से मारा था. इस हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल पूरी तरह अलर्ट पर हैं. अब खुफिया एजेंसियों की नई चेतावनी के बाद सभी जेलों की निगरानी बढ़ा दी गई है. जेलों के आसपास संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा उपकरणों की जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले को नाकाम करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत की जा रही है. जेल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें. सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें जेल परिसरों के आसपास तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी तरह की साजिश को समय रहते रोका जा सके.
सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और शांति बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.