National Conference: अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुरू की पैदल यात्रा...
Paidal Yatra: रविवार 3 दिसंबर से शुरू हुई ये पैदल यात्रा 9 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी. वहीं, ये पैदल यात्रा एक दिन में 3 से 4 गांवों का सफर तय करेगी. जिसके बाद ये वापस से अनंतनाग पहुंचकर खत्म होगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां कश्मीर की जनता से जनसंपर्क कर रही हैं. इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस का भी जनसंपर्क अभियान जारी है. इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने रविवार को अनंतनाग जिले के क्वारीगम अचबल से एक पैदल यात्रा शुरू की. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और लोकल लोगों ने भी इस पैदल यात्रा में हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि रविवार 3 दिसंबर से शुरू हुई ये पैदल यात्रा 9 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी. वहीं, ये पैदल यात्रा एक दिन में 3 से 4 गांवों का सफर तय करेगी. जिसके बाद ये वापस से अनंतनाग पहुंचकर खत्म होगी.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले दूसरी राजनीतिक पार्टियों की ही तरह नेशन कॉन्फ्रेंस भी मैदान में है. पार्टी अनंतनाग के गांग-गांव, गली-मौहल्लों में घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क साथ रही है. पार्टी के नेता जनता से मिल रहे हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थानीय नेता घर-घर पहुंचकर जनता की खास-खबर ले रहे हैं.