75 Infra Project : 75 Infra Project के तहत लद्दाख में 11 नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 12, 2024, 05:10 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से देशभर में 75 Infra Project उद्घाटित किए गए डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स में 11 प्रेजेक्ट्स लद्दाख के लिए भी हैं. 

बता दें कि, देश के रक्षा मंत्री ने शनिवार सुबह बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन (BRO) की तरफ़ से बनाए गए 75 Infra प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया.

वहीं, इस मौक़े पर लद्दाख के एलजी बी डी मिश्रा समेत लद्दाख सांसद मोहम्मद हनीफ़ा जान, CEC ताशी नामग्याल, LAHDC Ladakh के चेयरमैन डॉ अखून जाफर के अलावा कई सीनियर लीडरान और अफ़सरान मौजूद रहे. और रक्षा मंत्री का डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए शुक्रिया अदा किया ..