Adventure Tourism : ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए लद्दाख के मारखा वैली ट्रैक हैं बेस्ट ऑप्शन!

Written By Vipul Pal Last Updated: May 05, 2025, 01:24 PM IST

Ladakh : अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं और पहाड़ों की खूबसूरती के बीच रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. लद्दाख का प्रसिद्ध मारखा वैली ट्रैक इस सोमवार, 5 मई से एक बार फिर शुरू हो रहा है. ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर एसोसिएशन (ALTOA) ने इस बार ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए चार शानदार ट्रैक रूट तैयार किए हैं.

अभी तक ज्यादातर पर्यटक लद्दाख में पैंगोंग लेक या मठों (मोनेस्ट्री) की सैर तक ही सीमित रहते थे. हालांकि चादर ट्रैक भी लोकप्रिय है, लेकिन इस समय वह बंद है। इस बार ट्रैकर्स को स्को वैली, टिया-लरग्याब, अल्ची-सुमदा-मैंग्यू और मारखा वैली जैसे चार नए और सुंदर ट्रैक पर जाने का मौका मिलेगा.

ALTOA के महासचिव सेवांग नमग्याल के मुताबिक, मारखा वैली ट्रैक करीब छह दिन का होगा. यह एक हाई एल्टीट्यूड ट्रैक है, जिसकी औसत ऊंचाई लगभग 4,500 मीटर होगी और सबसे ऊंचा प्वाइंट 5,000 मीटर से भी ज्यादा रहेगा. इस दौरान ट्रैकर्स रात के समय पहाड़ों के बीच बने हट्स (झोपड़ियों) में रुकेंगे. ट्रैक के अंत में उन्हें एक बेहद खूबसूरत झील देखने का मौका भी मिलेगा, जो इस सफर को यादगार बना देगा.

इसके अलावा टूर ऑपरेटरों की नजर शो मारपो जैसे कम भीड़-भाड़ वाले ट्रैक पर भी है. ये ऐसे ट्रैक हैं जिनके बारे में अभी बहुत कम लोगों को जानकारी है। लेकिन इनकी खूबसूरती ऐसी है कि जो भी एक बार यहां ट्रैक करेगा, वह दोबारा जरूर आना चाहेगा.

ट्रैकिंग के दौरान पर्यटकों को साफ मौसम, ऊंचे पहाड़, बहती नदियां और शांत वातावरण का अनुभव होगा. यह मौका उन सभी के लिए है जो प्रकृति से जुड़कर कुछ अलग और रोमांचक करना चाहते हैं. लद्दाख एक बार फिर ट्रैकर्स को खुली बाहों से बुला रहा है.