Jammu and Kashmir : लद्दाख के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केंद्र सरकार ने लेह में एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने और सोनम नोरबू मैमोरियल (SNM) अस्पताल के विस्तार के लिए 785.61 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है.
इस ऐतिहासिक फैसले पर लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) लेह के चेयरमैन ताशी ग्यालसन ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस योजना के लिए पूरा समर्थन दिया.
ताशी ग्यालसन ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के विस्तार से लद्दाख में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर होंगी. लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा यहीं मिल सकेगी और इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही, स्थानीय युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई के नए रास्ते भी खुलेंगे. इससे लद्दाख में मेडिकल सेक्टर में रोजगार और अवसर भी बढ़ेंगे.
SNM अस्पताल के विस्तार से आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और गंभीर बीमारियों का इलाज भी यहीं किया जा सकेगा. अब लद्दाख के लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर या दिल्ली जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.
यह कदम लद्दाख की स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. स्थानीय लोगों का लंबे समय से सपना था कि उनके इलाके में मेडिकल कॉलेज हो, जो अब पूरा होने जा रहा है.
ताशी ग्यालसन ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इस परियोजना पर जल्द काम शुरू होगा और लद्दाख के लोग जल्द ही इसका लाभ उठा सकेंगे."