Breaking News : लद्दाख में सेना के काफिले पर गिरा पत्थर, अधिकारी समेत चार जवान घायल!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 30, 2025, 06:19 PM IST

Ladakh : लद्दाख से एक बड़ी खबर सामने आई है. दुरबुक क्षेत्र में सेना के काफिले के एक वाहन पर अचानक चट्टान गिर गई. हादसा 30 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे हुआ. यह जानकारी सेना के फायर एंड फ्यूर कॉर्प्स (लेह) ने अपने एक्स हैंडल पर दी.

सेना का यह वाहन काफिले के साथ गश्त पर था जब अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर गिरकर उस पर आ गिरा. इस हादसे में एक सैन्य अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

सेना, पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण हादसा बेहद गंभीर माना जा रहा है. प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.