Jammu and Kashmir : सोमवार सुबह केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बने बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान की ओर जाना रुक गया है. इसपर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रवींद्र रैना ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों की सजा भुगतनी ही होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक तरफ भारत की नदियों का पानी लेता है और दूसरी ओर आतंकवादियों को भेजकर हमारे निर्दोष लोगों को मारता है. अब उसकी इस दोहरी नीति का अंत हो चुका है.