Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमलों से जम्मू-कश्मीर की शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने आतंकियों को इंसानियत का दुश्मन बताया और कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे सोच रहें हैं कि हम इस हमले से डर जाएंगे, तो वे याद रखें भारत के लोग आतंकी हमलों से डरने वाले नहीं हैं. इसके साथ ही, सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.