Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. 17 सालों से भारत में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया है कि उसने यहां रहते हुए वोट भी डाला है. इस दावे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं और प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने को कहा है.