Tourism

image

Vipul Pal | Feb 12, 2024

बर्फबारी के बाद कोकरनाग
1/5

बर्फबारी के बाद कोकरनाग

कोकरनाग, कश्मीर का एक मशहूर ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो प्राकृतिक सौंदर्य और शांति से भरपूर है. 
 

अनंतनाग से है कितनी दूर ?
2/5

अनंतनाग से है कितनी दूर ?

बता दें कि अनंतनाग जिले से तकरीबन 31 किलोमीटर मौजूद कोकरनाग अपने खूबसूरत बागानों, फूलों और मैदानों के लिए मशहूर है.

शांत माहौल
3/5

शांत माहौल

इस सब से अलग, कोकरनाग अपने शांत और शानदार कुदरती नजारों के लिए भी जाना जाता है.  कोकरनाग का प्राकृतिक माहौल आपके दिल को सुकून देगा.

ट्रैकिंग के भी कर सकते हैं...
4/5

ट्रैकिंग के भी कर सकते हैं...

इसके अलावा, अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि कोकरनाग ट्रैकिंग और आइस-स्केटिंग इंज्वॉय कर के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

शानदार कोकरनाग
5/5

शानदार कोकरनाग

यही कुछ बातें, कोकरनाग को एक आकर्षक ऑफबीट टूरिस्ट स्थल बनाती हैं. ये फोटोज़, जम्मू कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट @diprjk पर शेयर किए हैं.