जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव और दोनों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है.

Vipul Pal
May 02, 2025

लोगों का मानना है कि अगर पाकिस्तान कोई ऐसा कदम उठाता है तो भारत भी उसके 10 शहरों पर बम गिरा सकता है.

इन 10 शहरों पर पर गिर सकता है बम -

1. इस्लामाबाद

2. लाहौर

3. हैदराबाद

4. करांची

5. मुल्तान

6. रावलपिंडी

7. गुजरांवाला

8. फैसलाबाद

9. पेशावर

10. क्वेटा