Kargil News : विंटर वेकेशन के बाद स्कूल पहुंचे छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी !
School Reopens after Vacation : विंटर वेकेशन के बाद कारगिल के स्कूलों में छात्रों के लिए वेलकम प्रोग्राम. स्कूल इन्तेज़ामिया की ओर से प्रोग्राम का आयोजन.
Latest Photos
Ladakh : विंटर वेकेशन के बाद, लद्दाख के कारगिल जिले में स्कूलों में एक बार फिर से क्लासेज़ शुरू हो गई हैं. ऐसे में, स्कूलों के दोबारा खुलने से छात्र काफी खुश नज़र आ रहे हैं .
आपको बता दें कि कारगिल मे भयंकर शर्दी के कारण स्कूल कई महीनों तक बन्द थे . लेकिन अब फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है.
वहीं, इस मौके पर स्कूल इन्तेजामिया ने छात्रों के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया . इस प्रोग्राम में बच्चों का स्वागत किया गया . फिर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रोग्राम पेश किए गए बच्चे प्रोग्राम काफी खुश नज़र आए .