Ritu Raj Singh : टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन से सदमे में बॉलीवुड, इन सितारों ने जताया दुख

Bollywood Reaction Ritu Raj Singh: पॉपुलर टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को भी गहरा धक्का लगा है. स्टार्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Ritu Raj Singh : टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन से सदमे में बॉलीवुड, इन सितारों ने जताया दुख
Stop

बॉलीवुड Ritu Raj Singh : पॉपुलर टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का यूं अचानक दुनिया छोड़ जाना सबको चौंका गया है. उनके निधन से जहां उनके फैंस और परिवार को धक्का लगा है तो वहीं, उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को यकीन ही नही हो रहा कि ऋतुराज अब इस दुनिया में नही है. सभी का दिल दहल गया है. 

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ऋतुराज की मौत की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतुराज के साथ वरुण ने अपनी तस्वीरें शेयर की है और लिखा है, RIP ऋतुराज सर.' उनके साथ काम करके बहुत मजा आया. कुछ महीने पहले ही मैं उनसे फिल्म 'बेबी जॉन' के सेट पर मिला था.
 

sdfsdfasdfas

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋतुराज की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त आखिर ये कैसे हो गया. कितना बाकी था....कलाकार कभी नहीं मरते. ओम शांति.'

फिल्म निर्माता हंसल मेहता, ऋतुराज के करीब दोस्त थे. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर ऋतुराज की तस्वीर शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, 'ऋतुराज!!!! विश्वास नहीं हो रहा. मैंने उन्हें 'K स्ट्रीट पाली हिल' नाम के एक डेली सोप में कुछ समय के लिए डायरेक्ट किया था. लेकिन इस दौरान हम अच्छे दोस्त बन गए. हमें साथ हैंगआउट किए काफी वक्त हो गया, पर मेरे पास अभी भी उनकी अच्छी यादें हैं. वो बहुत ही अच्छे इंसान थे, और एक ऐसे एक्टर, जिन्हें अच्छी तरह भुनाया नहीं गया. अचानक ही और बहुत जल्दी चले गए.'

मनोज बाजपेयी ने भी ऋतुराज के काफी अच्छे दोस्त थे और दोस्त की मौत से वो भी शॉक में है. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये सच कैसे हो सकता है रिट्ज? क्यों? जागते ही इतनी दुखभरी और दिल तोड़ देने वाली खबर मिली. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले, ऋतुराज, मेरे दोस्त! ओम शांति.'

वहीं, एक्टर अरशद वारसी ने भी ऋतुराज को लेकर एक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में अरशद ने बताया कि वो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. उन्होंने पोस्ट किया, 'मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. बतौर प्रोड्यूसर वह मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे. मैंने एक दोस्त और एक महान एक्टर खो दिया. आपकी याद आएगी भाई.'

 

करियर की बात करें तो ऋतुराज सिंह ने सीरियल 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे तमाम शोज में अलग-अलग दमदार भूमिकाएं निभाईं. आखिरी बार वो स्टार प्लस के पापुलर शो अनुपमा में नजर आए थे. टीवी के अलावा, ऋतुराज कई फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं. साथ ही कुछ टीवी विज्ञापनों में भी उन्होंने काम किया है. इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेव सीरीज़ के जरिए वो अपने फैंस का दिल जीत रहे थे. 

लेकिन अब अचानक उनके निधन से सबका दिल दहल गया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io