Polio Vaccination Campaign : कुलगाम में पोलियों टीकाकरण कैंपन की तैयारी पूरी, 27 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो डॉर्प...

Polio Vaccination in Kulgam : कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 27 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और जिले में 507 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. आंगनवाड़ी सेन्टरों पर, स्कूलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों के अलावा, इबादतगाहों के आसपास भी बूथ स्थापित किए जाएंगे. अब तक कुल 12 स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं.

Polio Vaccination Campaign : कुलगाम में पोलियों टीकाकरण कैंपन की तैयारी पूरी, 27 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो डॉर्प...
Stop

Jammu and Kashmir: कुलगाम जिले में पोलियो टीकाकरण की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मौसम को लेकर जारी एडवाइजरी को देखते हुए, कुलगाम जिले के दूरदराज के इलाकों में पहले ही टीके भेजे जा चुके हैं. खास तौर पर घाटी के उन इलाकों में जहां बर्फबारी का अंदेशा है. 

वहीं, कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर अतहर आमिर खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 27 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और जिले में 507 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. आंगनवाड़ी सेन्टरों पर, स्कूलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों के अलावा,  इबादतगाहों  के आसपास भी बूथ स्थापित किए जाएंगे. अब तक कुल 12 स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं. 

इसी तरह, दो हजार आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और मेडिकल वर्कर्स शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 30 कोल्ड चेन बेड भी रखे जायेंगे, इसलिए जिले में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं. 

डिप्टी कमिश्नर ने सभी से इस बात पर जोर दिया कि 5 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा पल्स पोलियो टीकाकरण के बिना न छूटे.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io