Jammu News : जम्मू में बीजेपी के खिलाफ AAP का ज़ोरदार प्रदर्शन; चंडीगढ़ नगर निगम में धांधली का लगाया आरोप
Chandigarh Mayor Elections : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चंड़ीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने धांधली की और धोखे से चुनाव जीता है. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के नेता ने कहा कि, मेयर पद हासिल करने के लिए चंड़ीगढ़ नगर निगम में गड़बड़ी की गई है. और अब उन्होंने मांग की है कि इस मामले की सख्ती से जांच हो.
Latest Photos
जम्मू AAP : शनिवार को जम्मू में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए. ये प्रदर्शन जम्मू इलेक्शन कमिशन मुख्लालय के बाहर किया गया. इस दौरान पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर भाजपा विरोधी नारे लगाए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चंड़ीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने धांधली की और धोखे से चुनाव जीता है. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के नेता ने कहा कि, मेयर पद हासिल करने के लिए चंड़ीगढ़ नगर निगम में गड़बड़ी की गई है. और अब उन्होंने मांग की है कि इस मामले की सख्ती से जांच हो.उन्होंने कहा कि, इलेक्शन कमिश्नर से हम मांग करते है की इन चुनावों में जिसने भी धांधली की है उनपर सख्त कार्रवाई की जाए.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव जीता है. भाजपा के उम्मीदवार मनोज सोनकर नए मेयर चुने गए हैं. यहां कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन की करारी हार हुई. भारी हंगामे के बीच वोटिंग और वोटों की गिनती हुई. बीजेपी को 16 वोट मिले तो वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 12 वोट मिले.
लेकिन इस चुनाव परिणाम से आम आदमी पार्टी संतुष्ट नही दिखाई दे रही. इसलिए बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया.