Anti Corruption Bureau : बारामूला की फॉरेस्ट रेंज ऑफिस में ACB की रेड, फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत लेते पकड़ा !
ACB Baramulla Raid : बारामूला के रफियाबाद फॉरेस्ट रेंज ऑफिस में ACB की रेड. फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार. लकड़ी कारोबारी से मांगी थी रिश्वत. लोगों ने एंटी करप्शन ब्यूरो की तारीफ़ की.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बीती रात एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम ने बारामूला के वाटरगाम रफियाबाद फॉरेस्ट रेंज ऑफिस में छापेमारी की. ACB की इस रेड के दौरान दो लोगों को रिश्वत लेते हुए, रंगे हाथ धर लिया.
गौरतलब है कि गुरूवार रात जम्मू कश्मीर ACB की टीम ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड को 12000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फॉरेस्टर ने लकड़ी कारोबारी से पेपर वर्क के लिए रिश्वत मांगी थी .
वहीं, इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP ने बताया कि हमारी टीम को कुछ स्पेशल इंपुट मिले थे. जिसकी बुनियाद पर, ACB की टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट ऑफिस से दो लोगों को रिश्वत लेते पकड़ा है .
वहीं, इस कार्रवाई के बाद, इस इलाके के स्थानीय लोगों ने एंटी करप्शन ब्यूरो की जमकर तारीफ़ की .