Sonamarg Avalanche : सोनमर्ग हाइवे पर हुआ भयंकर हिमस्खलन, हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद
Avalanche in Sonamarg : घटना की जानकारी मिलते ही फौरन एमआई डिर्पाटर्मेंट की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और फिर रास्ता खोलने के लिए मशीनरी के जरिए कार्य शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि अभी भी मशीनों के जरिए टीम, रास्ता खोलने की कोशिश कर रही है.
Latest Photos
जम्मू-कश्मीर Avalanche : जम्मू कश्मीर के सोनमर्म में हिमस्खलन का भयानक नज़ारा दिखाई दिया है. जिसकी वजह से सिंध नाले में पहाड़ों से फिसलती बर्फ जमा हो गई और फिर नाले का पानी ओवरफ्लो होनकर सड़कों पर बहने लगा.
घटना की जानकारी मिलते ही फौरन एमआई डिर्पाटर्मेंट की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और फिर रास्ता खोलने के लिए मशीनरी के जरिए कार्य शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि अभी भी मशीनों के जरिए टीम, रास्ता खोलने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये हिमस्खलन हंग इलाके के पास सिंध नाले में हुआ है. एक वरिष्ठ इंजीनियर ने बताया कि, 'नदी और सड़क का स्तर एक जैसा होने की वजह से इसका पानी सड़क पर बहना शुरु हो गया. ऐसे में रास्ते को खोलने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
आगे इंजीनियर ने कहा कि, बीआरओ (बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन) इस रुकावट को साफ करने के लिए युद्ध स्तर पर काम रही है. उन्होंने बताया कि, ये बहुत बड़ा हिमस्खलन है और इसे क्लियर करने में थोड़ा वक्त लग सकता है.
उधर, लोगों को हिमस्खलन संभावित इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.