Bandipore-Gurez Road : बीते 15 दिनों से बंद है बांदीपोरा-गुरेज़ रोड, बगटोर घाटी में फंसे लोग !

Bagtore Valley Traffic Jam : बांदीपोरा-गुरेज़ रोड 15 दिनों से बंद . बगटोर घाटी में फंसे हुए हैं लोग. ट्रैफिक प्रशासन पर लगाया अनदेखी का इल्ज़ाम. घाटी से एयरलिफ्ट कराए जाने की मांग. घाटी में मरीज़ और छात्र भी फंसे. बर्फबारी के बाद से फंसे हुए हैं लोग.

Bandipore-Gurez Road : बीते 15 दिनों से बंद है बांदीपोरा-गुरेज़ रोड, बगटोर घाटी में फंसे लोग !
Stop

Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के चलते बांदीपोरा-गुरेज़ रोड को बंद हुए अब पंद्रह दिनों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है . ऐसे में कई लोग पहाड़ी इलाक़ों फंसे हुए हैं . 

वहीं, बर्फ से ढकी बगटोर घाटी में फंसे कई मुसाफ़िरों ने जल्द से जल्द एयरलिफ्ट कराए जाने की मांग की है . फंसे हुए लोगों में कई मरीज़ और छात्र भी शामिल हैं . इन लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का इल्ज़ाम लगाया है . उन्होंने बताया कि इंतेज़ामिया के ज़रिए पिछले हफ्ते बगटोर से एयरलिफ्ट कराया जाना था, लेकिन अब तक उन्हें घाटी से निकालने के लिए कोई नहीं आया . 

गौरतलब है कि पूर्व सरपंच ग़ुलाम मोहीउद्दीन लोन ने बगटोक इलाक़े के लिए हेलीकॉर्टर सर्विस की मांग की है ताकि मरीज़ों और छात्रों को जल्द से जल्द यहां से निकाला जा सके .

Latest news

Powered by Tomorrow.io