Border Battalion Exam : लद्दाख बॉर्डर बटालियन की लिखित परीक्षा में पहुंचे 1700 अभ्यार्थी...

Written Exam : लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले, इस भर्ती के फिजिकल परीक्षा कराई जा चुकी है. जिसको लेकर, ये सभी अभ्यार्थी एक लंबे वक्त से लिखित परीक्षा की मांग कर रहे थे.

Border Battalion Exam : लद्दाख बॉर्डर बटालियन की लिखित परीक्षा में पहुंचे 1700 अभ्यार्थी...
Stop

Ladakh : लद्दाख के दो जिलों में बुधवार को बॉर्डर बटालियन का एग्जाम कराया गया. लेह और कारगिल में हुई इस लिखित परीक्षा में प्रदेशभर के नौजवानों ने हिस्सा लिया.  

बता दें, लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले, इस भर्ती के फिजिकल परीक्षा कराई जा चुकी है. जिसको लेकर, ये सभी अभ्यार्थी  एक लंबे वक्त से लिखित परीक्षा की मांग कर रहे थे.  

जिसके बाद, इन दोनों ही जिलों में आयोजित, लिखित परीक्षा में कुल 1700 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि सर्दी के मद्देनजर, सभी परीक्षा केंद्रों पर हीटिंग जैसे कुछ ख़ास इंतेजाम किए गए थे. इन सभी सहूलियतों को लेकर अभ्यार्थियों काफी खुश नज़र आए.  

वहीं, परीक्षा केंद्र पर मौजूद बोर्ड हैड (पुलिस अधिकारी) ने बताया कि 2 साल पहले इन अभ्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट कराया जा चुका था. लेकिन कुछ वजहों के चलते, इस भर्ती की आगे की प्रक्रिया रुक गई थी. जिसके बाद, आज लेह और कारगिल में ये लिखित परीक्षा आयोजित की गई है.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io