UPSC: अपने इलाके के लोगों के लिए पार्षद ने छोड़ी यूपीएससी की पढ़ाई

उधमपुर के पंचेरी क्षेत्र के सब से कम उम्र के डीडीसी पार्षद ने अपने इलाके के लोगों के लिए छोड़ी यूपीएससी की पढ़ाई.

UPSC: अपने इलाके के लोगों के लिए पार्षद ने छोड़ी यूपीएससी की पढ़ाई
Stop

पंचेरी के डीडीसी पार्षद जसवीर सिंह उधमपुर
ऊधमपुर डीडीसी पार्षदों मे सब से छोटी उम्र के हैं.  पंचेरी के डीडीसी पार्षद जसवीर सिंह अपने इलाके में बहुत सक्रिय रहते हैं. डीडीसी पार्षद जसवीर सिंह को राष्ट्रीय सेवा योजना (nss) के लिए इंदिरा गांधी एनएसएस राष्ट्रिय अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा भी  उन्हे सरकार द्धारा स्मानित किया गया है. 


पंचेरी के डीडीसी पार्षद जसवीर सिंह उधमपुर
ऊधमपुर डीडीसी पार्षदों मे सब से छोटी उम्र के हैं. 
दरअसल पार्षद जसवीर सिंह भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे और यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन अपने इलाके की कुछ समस्याएं और लोगों की परेशानियां साथ ही इलाके में शिक्षा का स्तर इतना ऊंचा न होना उन्हें वापस अपने गांव की ओर ले आया. इसके बाद जसवीर तब निर्दलीय डीडीसी पार्षद का चुनाव लड़ कर सबसे छोटे डीडीसी पार्षद बने और आज अपने इलाके के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io