Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के के मौके पर भद्रवाह में छात्रों का जश्न और रैली !
Independence Day Rally : भद्रवाह गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया . इसके साथ ही इस मौक़े पर तिंरगा रैली भी निकाली गई. तिरंगा रैली चोबिया लिंक रोड से होते हुए कोटली और कॉलेज लिंक से होते हुए लिंक रोड पर जाकर खत्म हुई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में स्टूडेन्ट्स ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के जवानों की याद में एक रैली निकाली. इसे लेकर, जम्मू कश्मीर में भी जोरदार तरीके से तैयारियां चल रही हैं. जिसमें बड़ी तादद में स्कूल के स्टूडेन्ट्स शामिल हुए.
आपको बता दें भद्रवाह गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया . इसके साथ ही इस मौक़े पर तिंरगा रैली भी निकाली गई. तिरंगा रैली चोबिया लिंक रोड से होते हुए कोटली और कॉलेज लिंक से होते हुए लिंक रोड पर जाकर खत्म हुई.